Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 1:49 pm

Search
Close this search box.

रूट बदल कर चलने वाले खाली कोयला डंफरो के ऊपर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई।

64 डंफरो पर लगाया गया लाखो का जुर्माना।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): निर्धारित रूट छोड़कर हिरणपुर के रास्ते परिचालन किये जा रहे खाली कोयला डंफरो पर रविवार देर शाम प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मराण्डी के नेतृत्व में अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी नवीन कुमार ने देरशाम रानीपुर चेकनाका निकट 64 खाली डंफरो को पकड़कर 3.81 लाख की जुर्माना कर वाहनों को छोड़ा गया है। उपायुक्त के द्वारा खाली कोयला डंफरो को वापसी में रात के 11 बजे से सुबह चार बजे तक हिरणपुर के रास्ते अमड़ापाड़ा की ओर वापस जाने की निर्देश पूर्व में ही दिया गया था। इसके बावजूद चालको द्वारा पाकुड़ में कोयला उतारकर समयावधि के पूर्व ही डंफरो को हिरणपुर के रास्ते परिचालन किया जा रहा था। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कई बार कार्रवाई भी की , पर डंफरो का परिचालन नही रुका। जिसकारण हिरणपुर बाजार में आये दिन सड़क जाम की स्थिति बन जाती है , वही कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुका है। तेज रफ्तार से परिचालन किये जा रहे इस डंफरो के कारण क्षेत्र के लोग काफी भयाक्रांत भी है। खाली कोयला डंफरो को हिरणपुर सहित मोहनपुर , डांगापाड़ा के रास्ते भी दिन दहाड़े ले जाया जाता है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगो द्वारा हर मंच पर इस समस्या को रखकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था। पर प्रशासन के सख्ती के बावजूद डम्फर चालको की मनमानी जारी था। इसको देखते हुए एसडीओ के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने चेकनाका निकट सभी 64 डंफरो को पकड़ा व आर्थिक जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देशो के वावजूद डंफरो का परिचालन निर्धारित समय पूर्व इस पथ से मनमाने रूप से किया जा रहा था। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है।निर्धारित समय पूर्व इस पथ से डंफरो की परिचालन होने नही दी जाएगी। इसको लेकर निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगी। वही प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। बहरहाल इस बड़ी कार्रवाई से कोयला ढोने वाले डम्फर मालिक व चालको पर हड़कम्प मचा हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि हिरणपुर बाजार के मुख्य में आये दिन हो रहे सड़क जाम से भी निजात दिलाने की दिशा में पहल करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर