पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर पाकुड़िया थाना के सामने एएसआई निलनाथ सिंह एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सोमवार शाम सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों के कागजात, डिक्की और हेलमेट की जांच की गई। एएसआई निलनाथ सिंह ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने एवं एक से अधिक व्यक्ति को बाइक पर नहीं बैठाने की सख्त हिदायत दी। जांच के क्रम में जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा या अन्य जरूरी कागजात नहीं पाए गए, उनके वाहनों को रोककर रखा गया। बाद में कागजात दिखाने पर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
