Search

January 23, 2026 8:40 pm

पुल पर खड़ा ऑटो पलभर में हुआ गायब, हिरणपुर में दिनदहाड़े चोरी

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर – डांगापाड़ा पथ के रानीपुर परगला पुल से बीते एक जनवरी को एक एलपीजी ऑटो की चोरी हो गई। इसको लेकर ऑटो चालक साहेबगंज जिला अंतर्गत बोरियों थाना क्षेत्र के बियासी निवासी किशोर कुमार ने शनिवार को हिरणपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। चालक ने बताया कि ऑटो संख्या जेएच18 पी 4731 को भाड़े में लेकर बरहेट से डांगापाड़ा की ओर जा रहा था कि सुबह करीब आठ बजे परगला नदी के ऊपर रहे पुल में वाहन खड़ी कर कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था। करीब 20-25 मिनट के बाद वापस लौटने पर वाहन को नही पाया गया। इसको लेकर काफी खोजबीन की गई , पर नही मिला। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर