Search

July 27, 2025 8:54 pm

डेंगू-चिकुनगुनिया से बचाव को लेकर चला जागरूकता रथ, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सभी प्रखंडों के पंचायतों और टोलों में पहुंचकर करेगा लोगों को सतर्क।

पाकुड़ जिले में डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। शनिवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता प्रचार रथ को उपायुक्त मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद, विधायक (लिट्टीपाड़ा व पाकुड़), पुलिस अधीक्षक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। प्रचार रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों और टोलों में जाकर माइकिंग और पंपलेट के माध्यम से लोगों को बीमारी से बचाव के उपाय बताएगा। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा, चिकुनगुनिया और डेंगू से सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। घर के आसपास पानी जमा न होने दें, टूटे-फूटे बर्तन, पुराने टायर, गमले या कूलर में जमा पानी को हटाएं और उसमें किरोसिन की दो बूंदें डालें। किसी प्रकार के लक्षण दिखते ही तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज कराएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर