Search

October 26, 2025 2:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

शहर के बीचो-बीच ओवरलोड बालु लदा ट्रक का चक्का हुआ खराब, खनन निरीक्षक ने किया जप्त

भाजपा नेता ने सरकार पर कसा तंज,प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए।

पाकुड़: पाकुड़ जिले में अवैध खनिज परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां न केवल पत्थर, कोयला और बालू का अवैध परिवहन बड़े पैमाने पर हो रहा है, बल्कि प्रशासन की ओर से किसी भी ठोस कदम की कमी व प्रशासनिक शिकंजा कमजोर साफ तौर पर महसूस की जा रही है। दरअसल इसका खुलासा तब हुआ जब शहर के बीचो-बीच रविंद्र चौक के समीप एक बालू लदा ट्रक संख्या WB59D 0346 का पहिया खराब हो गया।जिसमें ओवरलोड बालू प्रतीत हो रहा था। मौके पर जिला खनन निरीक्षक सुबोध सिंह और परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश सिंह ने पहुंच स्ट्रक्चर अलग से पुछताछ किया तो चालक ने बताया कि वह जामताड़ा से बालू लोड कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिला जा रहा था।प्रारंभिक जांच में ट्रक की परमिट फेल पाई गई, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे मौके पर पहुंचे और मीडिया से बातचीत में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, “आए दिन पाकुड़ जिले में अवैध कारोबार बढ़ रहा है और यह सब राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है। जिला प्रशासन को अवैध खनन की जानकारी होने के बावजूद वे आंखें मूंदे हुए हैं।”अमृत पांडे ने आगे कहा, “यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। पिछले कुछ दिनों में हमने पाकुड़ उपायुक्त को इस मुद्दे पर आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोयला, बालू और पत्थर का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है, और प्रशासन इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा।”भाजपा नेता ने सरकार की नाकामी पर जोर देते हुए कहा, “झारखंड की जनता ने कभी भी ऐसी नाकाम सरकार की उम्मीद नहीं की थी। आने वाले चुनावों में लोग इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे।”वहीं, खनन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को जप्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

img 20250424 wa00012756220108406846546
img 20250424 wa00021593005083918280225
img 20250424 wa00031148661224605136101

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर