प्रशांत मंडल
पाकुड़: लिट्टीपाड़ा से हिरणपुर सड़क पर खाली कोयला हायवा बेखौफ रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग खतरे में हैं। प्रशासन द्वारा अनाधिकृत रूट पर रोक लगाने के बावजूद हायवा चालकों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हायवा चालक बिना नियमों की परवाह किए तेज गति से वाहन चलाते हैं। इससे सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्री, स्कूली बच्चे और बाइक सवार खतरे में हैं। कई बार बाल-बाल हादसे टल चुके हैं। इसके अलावा हायवा की तेज गति से उठने वाली धूल और शोर आम लोगों के लिए गंभीर परेशानी बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। ऐसे में भारी वाहनों का बिना नियंत्रण के गुजरना किसी बड़ी दुर्घटना से कम नहीं। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन से लिखा और मौखिक शिकायतें भी दी हैं, लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि सड़क पर हायवा संचालन पर तत्काल नियंत्रण लगाया जाए, नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जाए और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।





