पाकुड़। सावन माह में आस्था अपने चरम पर है। रविवार को जिले भर से सैकड़ों कांवरियों का जत्था बोलबम के जयकारों के साथ शिवगादीधाम व सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। कांवरिया राजमहल और सुल्तानगंज की गंगा से पवित्र जल भरकर बाबा धाम देवघर और शिवगादी मंदिर में जलार्पण करेंगे। ग्रामीण और शहरी इलाकों से कांवरियों का समूह रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से यात्रा शुरू हुई। भगवा वस्त्र, कंधे पर कांवर और होंठों पर बोल बम के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया।
कांवरियों ने बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है के उद्घोष के साथ आस्था की कठिन डगर को आसान बनाया। भक्तों का कहना है कि शिव नाम और बोलबम ही थकान दूर करने वाली संजीवनी है। शिवगादीधाम और बाबा बैद्यनाथ की यात्रा के दौरान कांवरिया नाचते-गाते, जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। शिवभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत यह यात्रा हर साल की तरह इस बार भी जिले में धार्मिक उत्साह और सामूहिक आस्था का प्रतीक बन गई है।
