Search

January 24, 2026 7:06 pm

बोल बम के जयकारों से गूंज उठा पाकुड़ रेलवे स्टेशन, कांवरियों का जत्था रवाना।

बाबा बैद्यनाथ की नगरी के लिए कांवरियों की आस्था यात्रा शुरू।

पाकुड़, सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर को जल अर्पित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कांवरियों का एक विशाल जत्था पाकुड़ से सुलतानगंज के लिए रवाना हुआ। स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेन के डिब्बों तक “बोल बम”, “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयघोषों से माहौल भक्तिमय हो उठा। जत्थे में शामिल शिवभक्तों ने बताया कि वे शनिवार की रात करीब 2 बजे सुलतानगंज पहुंचेंगे, जहां उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल भरकर 110 किलोमीटर लंबी कठिन पैदल यात्रा प्रारंभ करेंगे। यह यात्रा रविवार रात भर चलती हुई सोमवार सुबह बाबा धाम देवघर में जलार्पण के साथ पूर्ण होगी।
पाकुड़ स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में इन दिनों कांवरियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। देवघर, मोतीझरना और शिवगादी जैसे प्रसिद्ध स्थलों की ओर श्रद्धालु जत्थों में रवाना हो रहे हैं। हर ओर जोगिया वस्त्रों में सजे महिला, पुरुष और बच्चे कांवर लेकर दिखाई दे रहे हैं।
गोकुलपुर से सन्नी, रितेश, रचित, शिबू, अखिलेश और आशीष बम जैसे शिवभक्त भी पूरी तैयारी के साथ इस पवित्र यात्रा के लिए निकले। स्टेशन पर हर कोई भक्तों की श्रद्धा और उत्साह को देख अभिभूत नजर आया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर