Search

September 13, 2025 6:24 pm

विकास योजनाओं की प्रगति पर मंथन, बीडीओ ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं सुचारू संचालन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।बैठक में सभी ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत मोबिलाइजर और पंचायत सहायक शामिल हुए।बैठक में ग्राम सभा के निर्णयों के क्रियान्वयन, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, सरकारी योजनाओं की जन-जन तक पहुंच, कानून-व्यवस्था में सहयोग, सड़क, नाली, पुलिया, जलनिकासी, पेयजल, बिजली, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के रख-रखाव पर जोर दिया गया।इसके अलावा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य सहायता योजना, रोजगार सृजन योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।शिक्षा को बढ़ावा, विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों की देखरेख, पोषण कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास योजनाएं, स्वच्छता अभियान, कचरा निस्तारण, खुले में शौच मुक्त अभियान, स्वास्थ्य सेवाएं और टीकाकरण जैसे विषयों पर भी विशेष बल दिया गया। पंचायत कर, सामुदायिक शौचालय, हाट बाजार शुल्क वसूली, सरकारी फंड के पारदर्शी उपयोग और पंचायत आय-व्यय के ऑडिट पर भी चर्चा हुई।बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, मुखिया शिव टुडू, रामधन मुर्मू, राखी हांसदा, माड़ी पहाड़ीन समेत सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत मोबिलाइजर और पंचायत सहायक मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर