प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार प्रचार रथ को सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है, जिनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना विशेष रूप से उल्लेखनीय है। यह योजना प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है।उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर किसानों को योजना की जानकारी देगा तथा पंजीकरण की प्रक्रिया, लाभ और प्रीमियम की दरों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेगा।इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी के.सी.दास,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास बजाज अलियांज़ के प्रखंड समन्वयक सोएब अख्तर विभाग के कर्मी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम के अंत में बीडीओ ने सभी किसानों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और समय पर अपना पंजीकरण कराएं।