पीएम आवास के लाभुक का रूपया किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर,विभागीय सेटिंग काफी तगड़ी।
दर दर भटक रहे लाभुक को महेशपुर पुलिस ने फटकारा।
बजरंग पंडित
महेशपुर प्रखंड के अमृतपुर गांव निवासी पीएम आवास के लाभुक खोकन मंडल के पहली किस्त नहीं मिलने को लेकर दरदर भटकने के बाद वे डीसी पाकुड़ को लिखित आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है। वही पीड़ित पीएम आवास लाभुक खोकन मंडल ने डीसी पाकुड़ के नाम दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि उसे पीएम आवास योजना 2021-22 में पीएम आवास आईडी संख्या जेएच 148031397 स्वीकृति दी गई थी. जिसके बाद पहली किस्त 40 हजार रुपये लाभुक के बैंक खाते में ना देकर अमृतपुर गांव से सटे जयपुर बोरुंगा गांव निवासी रोनो घोष के बैंक अकाउंट नंबर 20147259550 में ट्रांसफर कर दिया गया. जिसकी पुष्टि बैंक के अधिकारी व ब्लॉक ऑपरेटर के द्वारा किया गया था. जिसको लेकर राशि रिकवरी के लिए बीडीओ महेशपुर के द्वारा लेटर निकालकर आश्वासन दिया गया. लेकिन पीड़ित लाभुक खोकन मंडल ब्लॉक व महेशपुर थाने का चक्कर काटते रह गये. पीड़ित ने बताया है कि बीते 12 अप्रैल 2024 को स्थानीय थाने में दोनों पक्षो को नोटिस के माध्यम से बुलाया गया था. लेकिन महेशपुर पुलिस नोटिस वापस लेकर तुम्हारा कोई काम यहां नहीं होगा, बोलकर लौटा दिया. पीड़ित व्यक्ति ने डीसी पाकुड़ को लिखित शिकायत कर जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया है।