Search

July 27, 2025 6:48 pm

सब्जी खरीदने गए बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर।

रतनपुर-मानिकपुर मार्ग पर काजीरकोड़ा के पास हुआ हादसा, रामपुर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

महेशपुर -रदीपूर ओपी अंतर्गत मानिकपुर गांव निवासी सफीकुल शेख ने थाने में आवेदन देकर अपने पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के मामले को लेकर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वादी सफीकुल शेख ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 11 जून 2025 को उसके पिता रुहुल अमीन मानिकपुर से रतनपुर हटिया सब्जी खरीदने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान शाम साढ़े पांच बजे करीब हटिया से घर लौटने के क्रम में रतनपुर – मानिकपुर के बीचो-बीच काजीरकोड़ा गांव के पास एक तेजरफ्तार बाइक चालक अपनी बाइक संख्या जेएच 11 टी 3394 से मेरे पिता रुहुल अमीन को जोरदार धक्का मार दिया. इसके बाद मेरे को पिता को गंभीर चोटें आई. जहां इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद इलाज के दौरान मेरे पिताजी का मृत्यु हो गई. उधर महेशपुर पुलिस ने वादी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 116/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर