पाकुड़। रामपुरहाट रेलखंड पर शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब रेलवे पोल संख्या 150/4 और 150/6 के बीच ट्रैक पर 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। रात में सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर उरांव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
अंधेरा होने के कारण शव को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोना जोड़ी भेजा गया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है।
Also Read: ट्रांसफार्मर जले, वोल्टेज फेल,बिजली संकट पर भड़के कांग्रेसी, अफसरों को सुधर जाने की दी नसीहत।