Search

March 12, 2025 4:39 pm

बंद पड़े चेक नाका के एक कमरे में मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में सनसनी।

स्वराज सिंह

मंगलवार सुबह पाकुड़ मुफ्फसील थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पुराना चेक नाका के एक कमरे में पाया गया, जहां पुलिस को एक जहर की बोतल और एक पानी की बोतल भी मिली है। पुलिस के अनुसार, शव की सूचना मिलने के बाद प्रभारी थाना प्रभारी अनंत शाह सदल बल मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने आत्महत्या की या उसे किसी ने मारा और वहां छोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर