Search

November 1, 2025 1:07 am

2030 तक चमकेगा पथ-विक्रेताओं का कारोबार, पीएम स्वनिधि योजना पर जागरूकता कार्यशाला, बढ़ी ऋण सीमा और कैश बैक का तोहफा।

राजकुमार भगत

पाकुड़। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं जिला अग्रणी प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। कार्यशाला में योजना के नए स्वरूप और इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सभी बैंकों के प्रतिनिधियों और शहरी पथ-विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की अवधि वर्ष 2030 तक बढ़ा दी गई है। योजना के तहत अब पहली किस्त दस हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार, दूसरी किस्त बीस हजार से बढ़ाकर पच्चीस हजार और तीसरी किस्त पचास हजार रुपये कर दी गई है। ससमय ऋण भुगतान करने वाले पथ-विक्रेताओं को बारह सौ रुपये का कैशबैक और तीस हजार रुपये लिमिट का रुपे क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सभी पात्र पथ-विक्रेता नगर परिषद कार्यालय आकर योजना का आवेदन भर सकते हैं, जिसके बाद बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उन्हें योजना का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा, विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, शहरी पथ-विक्रेता, सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी दीदी एवं नगर परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

img 20251031 wa00186167258550753937437
img 20251031 wa0019158059347531135388

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर