राजकुमार भगत
पाकुड़। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं जिला अग्रणी प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। कार्यशाला में योजना के नए स्वरूप और इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सभी बैंकों के प्रतिनिधियों और शहरी पथ-विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की अवधि वर्ष 2030 तक बढ़ा दी गई है। योजना के तहत अब पहली किस्त दस हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार, दूसरी किस्त बीस हजार से बढ़ाकर पच्चीस हजार और तीसरी किस्त पचास हजार रुपये कर दी गई है। ससमय ऋण भुगतान करने वाले पथ-विक्रेताओं को बारह सौ रुपये का कैशबैक और तीस हजार रुपये लिमिट का रुपे क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सभी पात्र पथ-विक्रेता नगर परिषद कार्यालय आकर योजना का आवेदन भर सकते हैं, जिसके बाद बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उन्हें योजना का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर मनीष कुमार मिश्रा, विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, शहरी पथ-विक्रेता, सामुदायिक संगठनकर्ता, सीआरपी दीदी एवं नगर परिषद के अन्य कर्मी उपस्थित थे।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


