Search

September 13, 2025 1:05 pm

आरोग्य मंदिर का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से संतुष्ट दिखे विशेषज्ञ।

सफल रहा तो केंद्र को भारत सरकार से मिलेगी विशेष प्रोत्साहन राशि।

पाकुड़िया (पाकुड़), भारत सरकार के प्रतिष्ठित स्वास्थ्य गुणवत्ता आकलन कार्यक्रम एनक्वास (NQAS) के तहत गठित दो सदस्यीय केंद्रीय डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के बन्नोंग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। टीम में शामिल वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. डॉ. मंजुश्री कुमार और डॉ. रश्मि आर्द्रनिसुनेजा ने अस्पताल की समग्र कार्यप्रणाली, सुविधाओं और सेवाओं की गुणवत्ता का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में कार्यरत महिला एवं पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों से विषयवार जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में पूर्व में इलाज करा चुके मरीजों से भी सीधे संवाद कर यह जाना कि क्या उन्हें उपचार में संतुष्टि मिली या किसी प्रकार की कोई असुविधा हुई।

स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता पर केंद्रित रहा मूल्यांकन

निरीक्षण के दौरान यह विशेष रूप से जांचा गया कि अस्पताल में एनक्वास गाइडलाइंस के अनुरूप मरीजों को समय पर, सुरक्षित और मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं या नहीं। विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता, स्वच्छता व्यवस्था, मरीजों के साथ व्यवहार और रिकॉर्ड प्रबंधन की भी जांच की। इस अवसर पर डीडीएम प्रताप कुमार (पाकुड़), सीएचसी पाकुड़िया के डॉ. मंजर आलम, गुणवत्ता सलाहकार, सीएचओ डॉ. विनोद ढाका, बन्नोंग्राम सीएचओ अंजन यादव, रेशमा रानी, एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार भगत, प्रभात दास, नित्य पाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

2025 तक सभी केंद्रों की होगी समीक्षा : डॉ. मंजुश्री कुमार

केंद्रीय टीम की वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. मंजुश्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य है कि 2025 तक देश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्वास मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए। सरकार जमीनी हकीकत को प्रत्यक्ष देखना चाहती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश की स्वास्थ्य योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचे, उन्होंने कहा।

प्रोत्साहन की भी उम्मीद

सूत्रों के अनुसार यदि निरीक्षण में अस्पताल का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया तो भारत सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन राशि भी इस केंद्र को प्रदान की जाएगी, जिससे आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इस मौके पर मुखिया अनीता हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य रीमा रविदास सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने केंद्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।

img 20250721 wa00521928002258328202355

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर