Search

July 28, 2025 1:17 pm

धूमधाम से संपन्न हुआ नगर संकीर्तन, भक्ति भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड क्षेत्र के बलरामपुर में एक माह तक चलने वाले नगर संकीर्तन सोमवार को धुलोट के साथ संपन्न हो गया। प्रातः काल से ही खोल-करताल लेकर कीर्तन मंडलियों की टोली हरिनाम संकीर्तन करते हुए कीर्तन मंदिर प्रांगण से निकलकर पूरे बलरामपुर गांव का गली मोहल्लों से भ्रमण किया। भ्रमण के बाद मंडली पुनःकीर्तन मंदिर पहुंची, जहां कीर्तन का समापन हुआ। विभूति मंडल ने बताया कि पवित्र बैशाख मास में एक महीने तक ग्राम कीर्तन का आयोजन पूरे भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। माह के समाप्ति के बाद विधिवत नगर कीर्तन का निस्तार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण मंडल,नरेन मंडल,सुशील मंडल,अनादि मंडल,सबल मंडल, सहित गांव के दर्जनों लोगों का अहम योगदान रहा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand