एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत भवन सहित आसपास में शनिवार को मुखिया सुजाता हेंब्रम के उपस्थिति में साफ- सफाई अभियान चलाया गया. वही मुखिया ने सभी को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई. बताया गया कि गिला कचरा एवं ठोस कचरा का प्रबंध कैसे करना है इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर जल सहिया रुक्मिणी देवी, देवीधन मुर्मू, माय टुडू, पन्नी सोरेन, मिथिला किस्कू, सुनीति टुडू, शांति हेंब्रम, सपन साहा, साहेबजन हांसदा मौजूद थे।