Search

October 15, 2025 11:53 am

आस्था के पोखरों की हालत खस्ता, छठ से पहले टीन बंगला पोखर बना गंदगी का अड्डा।

नगरपालिका की लापरवाही, डीसी के स्वच्छता अभियान को लग रहा पलीता

पाकुड़ नगर क्षेत्र के हरिनडांगा बाजार स्थित टीन बंगला पोखर की हालत इन दिनों इतनी भयावह हो चुकी है कि वहां खड़े होने भर से किसी का भी मन खराब हो जाए। पानी काला पड़ चुका है, बदबू इतनी तेज कि सांस लेना मुश्किल, और गंदगी में मच्छर-किड़े खुलेआम पनप रहे हैं। यह वही पोखर है जहां हर साल आस्था का महापर्व छठ पूजा और हिंदू समुदाय के कई धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। लेकिन इस बार की तस्वीर डराने वाली है। नगरपालिका की जिम्मेदारी के बावजूद यहां सफाई के नाम पर कोई काम नहीं हुआ।

डीसी चला रहे हैं स्वच्छता अभियान, नगरपालिका बना रही मजाक।

डीसी मनीष कुमार पूरे जिले में स्वच्छता अभियान को लेकर सख्त हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन मानो किसी और ही दुनिया में है। शहर में कई तालाब इसी तरह उपेक्षा के शिकार हैं। पानी में सड़ांध फैल रही है, जिससे मलेरिया-डेंगू का खतरा बढ़ रहा है।

शहर में शौचालय का टोटा, पोखर किनारे खुले में शौच।

स्टेशन से लेकर नगर थाना तक एक भी सुलभ शौचालय नहीं है। चारों ओर दुकानें और बाजार हैं, लेकिन लोग खुलेआम पोखर किनारे शौच करते हैं। इससे पानी और ज्यादा गंदा और बदबूदार हो गया है।

स्थानीय लोग नाराज, कई बार दी शिकायत – कार्रवाई शून्य।

स्थानीय मोहल्लेवालों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासक को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन हालात जस के तस हैं। “ढाक के तीन पात” वाली कहावत यहां पूरी तरह फिट बैठती है। साधु पोखर की भी लगभग यही हालत है, जहां छठ पूजा धूमधाम से होती है, लेकिन सफाई नदारद है। धार्मिक और आस्थावान लोग अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर जल्द सफाई नहीं हुई तो छठ पूजा जैसे बड़े पर्व पर श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। सवाल उठता है कि डीसी के स्वच्छता अभियान को नगरपालिका कब गंभीरता से लेगी। नगरपालिका पदाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्द तालाब की साफ सफाई की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर