पाकुड़। प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ 2025) के तहत किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रधान, मुखिया और वार्ड सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) मुहम्मद शमीम अंसारी ने बताया कि अगहनी धान और भदई मक्का का बीमा मात्र एक रुपये टोकन मनी में किया जा रहा है। राज्य सरकार प्रीमियम पूरी तरह वहन कर रही है, किसानों को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा।
प्रधान और मुखिया से कहा गया कि वे किसानों की बोई गई फसल रकबा और वंशावली का सत्यापन करें, ताकि शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित हो सके। साथ ही, अति-वृष्टि और जलभराव से धान, मक्का व दलहन फसलों को हुए नुकसान के लिए आवेदन भरवाने और उनका सत्यापन करने में भी उनकी भागीदारी जरूरी है। बैठक में पाकुड़ प्रखंड के सभी मुखिया, प्रधान और वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।
