पाकुड़िया प्रखंड के खजूरडंगाल, तेतुलिया और बंनोग्राम पंचायत कार्यालय परिसरों में गुरुवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, जीप अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा और पंचायत की मुखियाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका लाभ लेने की अपील की। शिविर में जाति, आय, निवासी, राशन कार्ड, अबुवा आवास योजना सहित कई सेवाओं के लिए आवेदन लिए गए। दूर-दराज़ से पहुंचे ग्रामीणों की भारी भागीदारी रही और तीनों पंचायतों में मिलाकर पाँच सौ से अधिक आवेदन जमा किए गए। मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।














