Search

July 27, 2025 1:24 pm

नदी किनारे मिला व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): भारी बारिश के बीच रविवार को पुलिस ने मोहनपुर बड़ी पुल निकट नदी किनारे एक शव बरामद किया है। शव की पहचान मोहनपुर निवासी सलाम अंसारी (35) के रूप में की गई। इसकी सूचना मिलने साथ थाना के एएसआई किशोर कुमार टुडू पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया। बाबूपुर – मोहनपुर पथ में गुजर रहे राहगीरों को काफी दुर्गंध फैलते हुए पाया , जाकर देखने पर एक व्यक्ति की शव पड़े हुए पाया। इसको लेकर तुरन्त पुलिस को सूचना दिया गया। शव देखने पर लग रहा था कि यह एक – दो दिन पूर्व का है। पुलिस ने मृतक के स्वजन व उपस्थित लोगों से भी जानकारी प्राप्त किया। मृतक के भैया गुलाम सरवर ने बताया कि भाई पूर्व से ही गांव में स्थित ससुराल में रहता था। जिसका पत्नी व चार बच्चे है। इधर कुछ माह पूर्व ससुराल के लोगो से अनबन होने के कारण अपने घर मे ही रह रहा था। बीते तीन दिन पूर्व मृतक घर से कही चला गया था , जिसका काफी खोजबीन किया जा रहा था। सूचना मिली कि भाई की शव नदी किनारे पड़ा हुआ है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर