Search

July 28, 2025 5:29 am

डीलर को मिला घटिया क्वालिटी का चावल, कार्रवाई की मांग।

नवादा के एक डीलर को पाकुड़ गोदाम से करीब 4-5 क्विंटल घटिया क्वालिटी का चावल दिया गया। डीलर ने तुरंत चावल को गोदाम वापस लाकर एमओ को फोन किया, जिन्होंने गोडाउन इंचार्ज से मुलाकात करके चावल वापस करने और अच्छा चावल लेने की सलाह दी।हालांकि, जब डीलर ने गोडाउन इंचार्ज राजीव पंडित से मुलाकात की और चावल बदलने की बात की, तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह कोई बाजार नहीं है। डीलर ने इस मामले को जन वितरण के डीलर ग्रुप में साझा किया और डीएसओ को भी पर्सनल व्हाट्सएप किया, लेकिन अभी तक कहीं से कोई जवाब नहीं आया है। डीलर ने आरोप लगाया है कि गोदाम से जानबूझकर घटिया क्वालिटी का चावल दिया जा रहा है, जिससे डीलरों को परेशानी हो रही है। इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि डीलरों को उचित सामग्री मिल सके और आम जनता को भी अच्छी गुणवत्ता वाला चावल मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand