Search

July 27, 2025 8:31 pm

पेंशन में देरी बर्दाश्त नहीं, हर लाभुक का खाता आधार से लिंक हो: उपायुक्त।

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन लाभुकों के बैंक खाते अब तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं, उनका शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि उन्हें समय पर पेंशन का लाभ मिल सके।
बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कांति रश्मि ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 17,527 लाभुकों को मार्च 2025 तक की पेंशन, विधवा पेंशन योजना के तहत 14,093 लाभुकों को फरवरी तक की राशि और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 522 लाभुकों को मार्च तक की राशि दी जा चुकी है। हालांकि अप्रैल से जुलाई तक की पेंशन राशि अब तक नहीं दी जा सकी है, क्योंकि इस अवधि का आवंटन नहीं आया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द से जल्द लंबित पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत लाभान्वित हो रहे सभी व्यक्तियों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 10 अगस्त तक हर हाल में तैयार कराया जाए, ताकि आगे किसी तरह की तकनीकी बाधा न आए।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, आदिम जनजाति पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, एचआईवी पीड़ितों के लिए पेंशन योजना और स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन योजना की भी समीक्षा की गई। सहायक निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 1,66,194 लाभुकों को मई 2025 तक की सम्मान राशि का भुगतान कर दिया गया है। उपायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी लाभुक को सम्मान राशि के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े, यह विभाग की जिम्मेदारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर