Search

July 14, 2025 5:26 am

डिलीवरी एजेंट को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल।

घंटों तक सड़क किनारे तड़पता रहा एजेंट, आरोपी चालक फरार।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव में रविवार को दिनदहाड़े दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। फ्लिपकार्ट का डिलीवरी एजेंट सूजन रविदास (उम्र 29), जो कि महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर गांव का निवासी है, एक बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर पर हल लगा था और वह सड़क पर ही जोताई कर रहा था। इसी दौरान पलियादाहा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने सूजन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला, जबकि सूजन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे खेत में गिरा पड़ा रहा। हैरान करने वाली बात यह रही कि वह घंटों तक वहीं तड़पता रहा और कोई सहायता नहीं मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल एजेंट को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रामपुरहाट रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जख्मी सूजन रविदास ने बताया कि वह डिलीवरी का सामान लेकर पलियादाहा गांव जा रहा था, तभी सड़क पर ही हल जोतते हुए ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मारी और चालक फरार हो गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर