Search

November 13, 2025 9:58 pm

बिजली चोरी पर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, सात लोगों पर मामला दर्ज।

एस कुमार

विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी, कनीय अभियंता महेशपुर सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू, कनीय अभियंता अमडापाड़ा बिन्जू विष्णु पूरती ने महेशपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग- अलग गांवो में बिजली चोरी के खिलाफ में बीते 11 नवंबर को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में कुल सात लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. जिसको लेकर कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में सात लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत खांपुर गांव निवासी तहिर हुसैन, रिजाउल शेख, जसीम शेख, अब्दुल जफर, रामपुर गांव निवासी तकदीर शेख, सिपन शेख व बिस्टुपुर गांव निवासी काजल रविदास के खिलाफ कांड संख्या 170/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है।

Also Read: E-paper 16-10-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर