एस कुमार
विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी, कनीय अभियंता महेशपुर सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू, कनीय अभियंता अमडापाड़ा बिन्जू विष्णु पूरती ने महेशपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग- अलग गांवो में बिजली चोरी के खिलाफ में बीते 11 नवंबर को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में कुल सात लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. जिसको लेकर कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में सात लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत खांपुर गांव निवासी तहिर हुसैन, रिजाउल शेख, जसीम शेख, अब्दुल जफर, रामपुर गांव निवासी तकदीर शेख, सिपन शेख व बिस्टुपुर गांव निवासी काजल रविदास के खिलाफ कांड संख्या 170/25 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज की गई है।
Related Posts
Also Read: E-paper 16-10-2025












