करते हैं हम सुस्वागतम…. गीत बैंड के साथ गाकर कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों ने जिले के तमाम पदाधिकारियों का वोट कार्निवल में किया स्वागत
मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप पाकुड़ का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया।
गांधी चौक से सिदो-कान्हू पार्क तक बनाया गया मानव श्रृंखला, हजारों लोगों ने किया सिरकत, दिया मतदान करने का संदेश।
सतनाम सिंह
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने वोट कार्निवल में संबोधित करते हुए इसे राज्य में पहली तरह का कार्यक्रम बताया तथा इस महोत्सव से मतदाताओं को मतदान तिथि 20 नवम्बर को कोई वोटर छूटे नहीं का अपील किया। मतदान आपका अधिकार के साथ-साथ जिम्मेदारी, इसमें सभी ग्रामीण शहरी बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत में पाकुड़ जिला का राज्य में दूसरा स्थान रहा जिसे इस विधानसभा चुनाव 2024 में प्रथम स्थान में बदलने का लक्ष्य ही वोट कार्निवल का मुख्य उद्देश्य है। स्वीप की तरफ से सबसे वृहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपायुक्त ने भविष्य के मतदाताओं की कार्यक्रम में हिस्सेदारी को देखकर उत्साहवर्धन किया एवं वर्तमान के सभी मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने स्कूल की बच्चियों के साथ सेल्फी खिंचाई तथा गुब्बारे छोड़कर मतदान संदेश अधिक से अधिक प्रसारित करने का आवाहन किया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा मंच से चुनाव संबंधित कुछ आसान सवाल सार्वजनिक रूप से पूछे तथा पहले सही जवाब देने वाले मतदाताओं एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया के द्वारा सभी मौजूद लोगों को मतदान शपथ ग्रहण कराया गया।
वोट कार्निवल के अगले चरण मानव श्रृंखला की प्रारंभिक स्थान गांधी चौक पहुंचकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने वहां बने रंगोली, मतदान स्लोगन तथा सेल्फी खिंचवाकर लोगों में नये ऊर्जा का संचार किया। मानव श्रृंखला के आरंभ से अंत तक छऊ नृत्य ने लोगों के बीच खास समां बांधा तथा आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा। मानव श्रृंखला में जगह-जगह मतदान संबंधित बैनर पोस्टर, चौंक चौराहों पर स्टाॅल, रंगोली, प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। लोगों के बीच पारंपरिक परिधान में महिलाओं का समूह सिर पर मटका, सूप पर मतदान स्लोगन लिखकर आकर्षक लग रही थी तथा मतदान का संदेश पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभा रही थी। महिलाओं द्वारा अंबेडकर चौक पर स्कूटी रैली के जरिए अपनी आधी आबादी को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दे रही थी। खेल कूद के माध्यम से बैंक काॅलोनी के प्रवेश द्वार पर बच्चों द्वारा काफी खूबसूरत मतदान संदेश दिया जा रहा था। उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने वहां पर सेल्फी खिंचाई। मानव श्रृंखला में आगे चलकर बिरसा चौक के पास उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने तंबाकू निषेध संदेश को सराहा तथा इसे जन-जन तक पहुंचाने और पालन करने का अपील किया तथा मतदान महापर्व पर अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने का अनुरोध किया। इसी प्रकार भगतपाड़ा में युवाओं तथा योग मंच की ओर से योग कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा था। कोर्ट के पास बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग बनाकर 20 नवम्बर को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा था। उपायुक्त तथा सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ सेल्फी लिया तथा उनके पेंटिंग को सराहा। उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वीप के इस मेगा कार्निवल कार्यक्रम को भी सराहा तथा इससे जुड़े सभी कर्मियों, पदाधिकारियों को बधाई दिया। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी संस्थाओं, खेल संघों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा उन लोगों का उत्साहवर्धन किया। अंततः पुनः एक बार उपायुक्त ने पहले मतदान फिर रक्तदान को साकार कर पाकुड़ जिला को राज्य में अव्वल बनाने की अपील लोगों से किया। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।