Search

September 14, 2025 3:37 am

उपायुक्त ने मत्स्य कार्यालय व रानी दिग्गी पटाल का किया औचक निरीक्षण।

पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को जिला मत्स्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई और उपस्थिति पंजिका की जांच की। साफ-सफाई में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने ग्रामीण जनता को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना पट व फ्लैक्सी बोर्ड लगाने का आदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालय सुव्यवस्थित और कार्यकुशल हों, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके बाद उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तांतीपाड़ा स्थित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान (रानी दिग्गी पटाल) का भी निरीक्षण किया और प्रशासक नगर परिषद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी पाकुड़ अरविन्द बेदिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

img 20250902 wa00052770642584514456202
img 20250902 wa00047066356322921149232

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर