पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को जिला मत्स्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई और उपस्थिति पंजिका की जांच की। साफ-सफाई में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने ग्रामीण जनता को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना पट व फ्लैक्सी बोर्ड लगाने का आदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालय सुव्यवस्थित और कार्यकुशल हों, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके बाद उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तांतीपाड़ा स्थित दीन दयाल उपाध्याय उद्यान (रानी दिग्गी पटाल) का भी निरीक्षण किया और प्रशासक नगर परिषद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी काजल तिर्की, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी पाकुड़ अरविन्द बेदिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

