Search

November 13, 2025 3:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उपायुक्त ने नगर परिषद में की सख्त समीक्षा, लंबित योजनाओं को तय समय में पूरा करने का निर्देश।

स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करें, घाटों की सफाई और नागरिक सुविधाओं पर दें खास ध्यान

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित आवास और अधूरे कार्य तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने नगर क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत दुरुस्त करने और छठ पूजा के बाद घाटों की सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बैठक में नगर परिषद क्षेत्र की बंदोबस्ती, राजस्व संग्रहण, सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और बिजली सेवाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए नियमित निरीक्षण और त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर