Search

July 27, 2025 6:05 pm

एकलव्य विद्यालयों के संचालन को लेकर उपायुक्त ने दिए निर्देश, समस्याओं के समाधान को लेकर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एकलव्य मॉडल आवासीय उच्च विद्यालय, कुमारभाजा (लिट्टीपाड़ा) और राजबाड़ी (पाकुड़िया) के संचालन को लेकर जिला निगरानी समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों समेत संबंधित पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में उपायुक्त ने आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 में स्कूल संचालन को लेकर बिंदुवार समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्कूल से जुड़ी समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा कि वे इन समस्याओं को विद्यालय के लेटर पैड पर लिखकर परियोजना निदेशक, आईटीडीए, पाकुड़ को समर्पित करें।

साफ निर्देश—विद्यालय में ही रहेंगे प्रधानाध्यापक।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक कैंपस में ही रहें ताकि आवासीय स्कूल की व्यवस्थाओं पर पूरी निगरानी रखी जा सके। साथ ही दोनों स्कूलों के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नए कनेक्शन जल्द से जल्द लेने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण रिपोर्ट दे परियोजना निदेशक को संबंधित प्रखंडों के प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे दोनों विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का प्रतिवेदन तैयार करें और उसे परियोजना निदेशक, आईटीडीए को सौंपें ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर