Search

July 27, 2025 5:53 pm

उपायुक्त ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का किया निरीक्षण।

उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा आज रविवार को सोनाजोड़ी स्थित औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं, कार्यशालाओं और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत भी की और संस्थान की आवश्यकताओं और सुधारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण केंद्र में जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उनकी जानकारी ली व कहा कि इसमें और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रशिक्षण केंद्रों का सुधार करना व विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण दिलाना है ताकि वे कौशल में और आगे बढ़ सके। प्राचार्य ने प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेड के बारे में बताया व इस बात की भी जानकारी दी कि यहां से उत्तीर्ण होने के बाद बच्चों का किस क्षेत्र में भविष्य सुरक्षित है। मौके पर उपस्थित प्रिंसिपल को कॉलेज परिसर की साफ- सफाई नियमित रूप से कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर