राजकुमार भगत
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिस विद्यालय में अभी तक बच्चों को फाइलेरिया का दवा नहीं खिलाया गया है, वहां कल तक बच्चों को दवा जरूर खिलायें ताकि एक भी बच्चे दवा से वंचित न रहे। उपायुक्त ने कहा कि जो शिक्षक एनईपी संबंधित प्रशिक्षण नहीं लिए हैं उन्हें प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया गया। सीएम स्कूल में नामांकन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।