Search

January 27, 2026 6:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

विश्व रक्तदान दिवस पर पाकुड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन, उपायुक्त ने किया शुभारंभ।

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुराने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
इस शिविर में पीएमयू सेल के कर्मियों सहित जिले के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर का माहौल सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा और युवाओं में रक्तदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा

आज भी समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिन्हें दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के लिए नया जीवन बन सकता है। समाज के हर वर्ग को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए — यह न केवल दूसरों के लिए उपयोगी है, बल्कि स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने यह भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर इस मानवीय कार्य में योगदान दें, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की कमी जैसी समस्याओं से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। शिविर के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, ब्लड बैंक कर्मी, जिला जनसंपर्क कार्यालय और स्वयंसेवी संगठनों का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read: E-paper 20-12-2025
img 20250614 wa00326569665209680234229

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर