Search

December 23, 2025 9:38 pm

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों के साथ मनाया बाल भोज व जन्मोत्सव।

आंगन से आंगनबाड़ी अभियान के तहत बाल भोज व जन्मोत्सव का आयोजन

पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रोजेक्ट बचपन के तहत “आंगन से आंगनबाड़ी अभियान” के अंतर्गत बाल भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पोषण, प्रारंभिक शिक्षा और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के कोलाजोड़ा पंचायत स्थित मटियापहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, कविताएं सुनाईं और नियमित रूप से आंगनबाड़ी आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए केक काटा, जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसा और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। माताओं व अभिभावकों को पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के बेहतर विकास और कुपोषण मुक्त झारखंड के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक हैं।

img 20251223 wa00308251779862599615750
img 20251223 wa00293129717190782072850

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर