Search

January 5, 2026 6:56 am

उपायुक्त ने डाक विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ किया वोटर आईडी कार्ड वितरण की समीक्षा।

मतदाता के पहचान पत्र को घर-घर पहुंचाने का काम करें डाक विभाग, डाक विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी निभाएं अपनी जिम्मेदारी, नहीं तो की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई:-उपायुक्त

उपायुक्त ने स्वीप कार्यक्रम के तहत डाक विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई।

राजकुमार भगत

सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ वोटर आईडी कार्ड वितरण की समीक्षा।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर नये वोटर आईडी कार्ड पोस्ट आफिस में प्रत्येक दिन आ रहें हैं। उसका शत प्रतिशत वितरण करना सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने डाक विभाग के सभी पदाधिकारी से अनुरोध किया कि जितने भी वोटर आईडी कार्ड पोस्ट आफिस में आ रहे हैं, उसको अविलंब मतदाता के घर तक पहुंचाया जाय एवं उपायुक्त ने सभी को वोट करने हेतु प्रेरित किया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मी का डिटेल्स कार्मिक कोषांग को देना सुनिश्चित करें। सभी वोटर आईडी कार्ड को प्रतिदिन प्रेषण करायें। कोई भी वोटर आईडी कार्ड अप्राप्त नहीं होने चाहिए, नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी समेत अन्य डाक विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

img 20241014 wa00145974845039769850358

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर