Search

July 14, 2025 9:14 am

पाकुड़ में बाल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन, उपायुक्त बोले — “बात तो करनी होगी”

बाल अधिकारों को लेकर जुटे विशेषज्ञ, जल्द शुरू होगा ‘प्रोजेक्ट बचपन’ और ‘परख’।

पाकुड़ | धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत बाल संरक्षण को लेकर शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सूचना भवन सभागार में किया गया। कार्यशाला में बाल अधिकारों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीर चर्चा हुई और कई योजनाओं की नींव रखी गई। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) कांति रश्मि, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जल्द लॉन्च होगा ‘बात तो करनी होगी’ अभियान

उपायुक्त मनीष कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि “प्रोजेक्ट बचपन और परख के तहत जल्द ही ‘बात तो करनी होगी’ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में बाल आइकॉन बनाए जाएंगे और गुड टच-बैड टच पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे।”
उपायुक्त ने बाल श्रम, बाल विवाह, मानसिक स्वास्थ्य, मासिक धर्म जागरूकता और दिव्यांग बच्चों से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

विभिन्न विभागों ने दी पीपीटी प्रस्तुति

कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन, शिक्षा विभाग, तथा जनलोक कल्याण परिषद, फेस, झारखंड विकास परिषद जैसी संस्थाओं ने बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

बड़ी संख्या में रही भागीदारी

इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्यास ठाकुर, LPO विनय कुमार शर्मा, शमा परवीन, राजेश कुमार शर्मा, पूजा कुमारी, अशोक कुमार यादव, तथा आउटरीच वर्कर, परामर्शी, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड हेल्पलाइन से जुड़े कर्मियों के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर