पाकुड़ में ड्रॉपआउट बच्चों की स्कूल वापसी के लिए चला जागरूकता रथ
पाकुड़। जिले में स्कूली शिक्षा को नए सिरे से मजबूती देने के उद्देश्य से “फिर से स्कूल चलें हम” कार्यक्रम को एक नई दिशा दी गई है। सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती के साथ रविन्द्र भवन टाउन हॉल परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत धरती आबा जनभागीदारी अभियान और प्रोजेक्ट परख 2.0 के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल से ड्रॉप आउट हो चुके बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।
उपायुक्त ने दिया संदेश, “शिक्षा सबकी ज़िम्मेदारी”
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, समाज को शिक्षित करने के लिए बच्चों को शिक्षित करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि बच्चे खुद से स्कूल आने के लिए प्रेरित हों। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों और विभागों के समन्वय से अभियान को गांव-गांव तक पहुँचाया जाएगा।
गांव-गांव पहुंचेगा शिक्षा का संदेश
जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करेगा और उन्हें बताएगा कि कैसे ड्रॉप आउट बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ा जा सकता है।
