पाकुड़ जिले को हरियाली की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2025 के पौधारोपण अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अभियान को प्रभावी और सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने बताया कि पौधारोपण अभियान आगामी 30 सितंबर तक चलेगा, जिसके तहत जिले में कुल 99 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि यह केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने विशेष अपील करते हुए कहा— हर नागरिक अपनी मां और बेटी के नाम पर कम से कम दो पौधे जरूर लगाए। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी हमें प्रकृति से जोड़ने का कार्य करेगा। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ रघुवर तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष (म.वि. धनुषपूजा) तथा सामाजिक कार्यकर्ता विनोद प्रमाणिक समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






