Search

July 14, 2025 10:22 am

जनजातीय न्याय महाअभियान शिविर में लाभुकों को मिला योजनाओं का सीधा लाभ, दी गई स्वच्छता की शपथ।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ )प्रखंड के सूरजबेडा पंचायत सचिवालय में शनिवार को जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी ने बताया कि आदिवासी ससमुदायों के लिए सरकार ने “धरती आबा जनभागीदारी अभियान प्रारम्भ किया गया है जो एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी अभियान है और इस अभियान का उद्देश्य सरकारी लाभोँ तक पूर्ण पहुँच सुनिश्चित करके आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाना है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना ही सरकार का लक्ष्य है।शिविर में मोहनपुर, सूरजबेडा, जितालपुर, चितलो और कारिपहाड़ी ग्राम के ग्रामीणों को विधवा पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति, आय प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विकलांग पेंशन विभाग, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना सहित अन्य कई विभागों के स्टॉल लगा कर आवेदन पत्र लेकर कार्रवाई की गई और मौके पर ही मनरेगा के तहत जॉबकार्ड का वितरण भी किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीण लाभुक सहित पदाधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को स्वक्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई।मौके पर पंचायत के मुखिया पाकु मुर्मू,प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के. सी. दास. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास पंचायत सचिव मो. कमरुज्जमान रोजगार सेवक रमेश किस्कू सहित वार्ड पार्षद और काफ़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर