पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि बालू की कालाबाजारी और अवैध स्टॉक रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। पुल-पुलिया के आसपास नदियों से बालू उठाव पर रोक के लिए औचक निरीक्षण कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उपायुक्त ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों, संचालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ नियमों के अनुसार कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित विभाग – खनन, पुलिस, वन, परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण – आपसी तालमेल और त्वरित सूचना आदान-प्रदान के साथ अभियान चलाएंगे।।पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि चेक नाका और औचक निरीक्षण नियमित रूप से करें। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कितने वाहनों का चालान हुआ।
अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर छापेमारी करनी होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
