पाकुड़, कोयला परिवहन में नियमों की अनदेखी करने वालों पर जिला परिवहन विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में अमड़ापाड़ा कोल साइडिंग से दुमका व पाकुड़ कोल साइडिंग मुख्य मार्ग पर निरीक्षण किया गया, जहां नियमों का उल्लंघन करते हुए 25 कोयला वाहन पकड़े गए। इनमें से अधिकतर वाहन सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े थे, बिना तिरपाल के कोयला ढो रहे थे या यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इन सभी वाहनों से कुल 1 लाख 47 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान दो ओवरलोड हाइवा वाहन WB65E2476 और WB59B4267 को जब्त कर मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी चालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वाहन संचालन के दौरान सभी नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क पर अवैध पार्किंग, तिरपाल का उपयोग न करना, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, ऑथराइजेशन और सभी जरूरी कागजातों के बिना वाहन चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियमों की अवहेलना करने पर न केवल वाहन चालकों, बल्कि संबंधित वाहन मालिकों और कोयला माइनिंग एवं क्रशर कंपनियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
