रोड सेफ्टी की टीम ने जिले भर में चलाया वाहन जांच अभियान।
सतनाम सिंह
उपायुक्त पाकुड़ मृत्युंजय कुमार बरनवाल के निर्देश पर सोमवार डीटीओ पीएम कुजूर ने जिले भर में चलाया वाहन जांच अभियान,जिला रोड सेफ्टी की टीम ने पहले मालपहाड़ी थाना क्षेत्र,नगर थाना पाकुड, सिमलोंग एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चलाया वाहन जांच अभियान,अभियान चला कर दो पहिया एवं चार पहिया का जांच किया गया, लोस चुनाव को लेकर उपायुक्त ने कड़े निर्देश दे रखे है,इसी क्रम में सोमवार डीटीओ पीएम कुजूर के निर्देश पर रोड सेफ्टी की टीम ने पाकुड जिले भर में चला वसूला एक लाख का जुर्माना, जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी ने सर्वप्रथम मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चला दो पहिया वाहन से 38450 रूपया का वसूला जुर्माना,नगर थाना क्षेत्र से 26300, लिट्टीपाड़ा ओपी सिमलोंग थाना क्षेत्र से 20300 एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बतौर 15000 रुपैया का वसूला जुर्माना,कुल मिला कर रोड सेफ्टी की टीम ने एक लाख पचास रूपया का वसूला जुर्माना,दुर्घटना एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन ने
कमर कस ली है,डीटीओ पाकुड ने बताया की किसी भी सूरत में सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी,जांच अभियान आगे भी जारी रहेंगे।


