विद्यालय और शिक्षा के प्रति बच्चों में बढ़ा उत्साह, माह में एक बार होगा आयोजन।
अब्दुल अंसारी
उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड के 149 विद्यालयों में एक साथ जन्मोत्सव सह तिथि-भोजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकिशाल, प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय, हरिश्चंद्र मध्य विद्यालय पाकुड़िया, मध्य विद्यालय मोगलाबांध सहित विभिन्न विद्यालयों में बच्चों का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकिशाल में कार्यक्रम की खास चमक देखने को मिली, जहां आईटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा और उनके साथ समय बिताकर शिक्षा के प्रति उनके मनोबल को और प्रोत्साहित किया। बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों में विद्यालय और पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर महीने ऐसे आयोजन होंगे ताकि बच्चे विद्यालय से जुड़ाव महसूस करें और नियमित रूप से स्कूल आएं। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक और खुशहाल माहौल देना भी है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास देखते ही बनता था। स्कूलों में गुब्बारों और सजावट से उत्सव का माहौल बना रहा। कई स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
इस विशेष आयोजन में मुखिया मोनिका सोरेन, विद्यालय के शिक्षक राणा साहू, बीपीआरओ त्रिदीप शील, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित अनेक शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

