Search

October 20, 2025 3:29 am

एनक्वास टीम ने किया लखीपोखर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण।

सफल मूल्यांकन पर मिल सकती है प्रोत्साहन राशि।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया: भारत सरकार की अग्रणी स्वास्थ्य निगरानी योजना एनक्वास (National Quality Assurance Standards – NQAS) के तहत शुक्रवार को लखीपोखर गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शुभ्राज्योति राव के नेतृत्व में आई केंद्रीय टीम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मचारियों से अलग-अलग विषयों पर पूछताछ की। अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण, मरीजों से व्यवहार, रिकॉर्ड संधारण, आपातकालीन सेवाओं सहित सभी बिंदुओं पर जानकारी जुटाई गई।
इसके साथ ही, अस्पताल में इलाज करा चुके मरीजों से भी संवाद कर यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्हें उपलब्ध कराई गई सेवाएं संतोषजनक रहीं या नहीं। मरीजों से मिली प्रतिक्रिया को निरीक्षण रिपोर्ट में शामिल किया गया।
डॉ. शुभ्राज्योति राव ने बताया कि यह निरीक्षण भारत सरकार के उस लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत 2025 तक देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों का एनक्वास मानकों पर मूल्यांकन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचे। अगर लखीपोखर का यह अस्पताल एनक्वास मानकों पर खरा उतरता है, तो इसे भारत सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि अस्पताल में सेवाओं को और बेहतर करने में मददगार साबित होगी।
निरीक्षण के दौरान पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत, डॉ. गंगा शंकर साह, डॉ. मंजर आलम, तथा गुणवत्ता परामर्शी समेत अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

img 20250712 wa00503086244052294725446
img 20250712 wa00512808995701408544493

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर