स्वास्थ्य मिशन में कर्मयोग की मिसाल— उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित।
पाकुड़ : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत प्रोजेक्ट जागृति – बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत सोमवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में जिला स्तरीय समीक्षा सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त श्री मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला बीवीडी अधिकारी डॉ. अमित कुमार, जिला यक्ष्मा अधिकारी डॉ. के.के. सिंह तथा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिले के सभी सीएचओ, सहिया, एमपीडब्ल्यू एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की चल रही योजनाओं — कालाजार, प्लस पोलियो, टीकाकरण, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, कीटनाशी छिड़काव, टी.बी., कुष्ठ, मलेरिया और फाइलेरिया अभियानों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि “किसी भी अभियान में लापरवाही की गुंजाइश नहीं है। सभी कर्मी समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से अपने कार्यों को पूर्ण करें।” उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए अभी से ग्रामीणों को निर्धारित गोलियों के सेवन के प्रति जागरूक किया जाए। वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु छिड़काव दल, सहिया और एमपीडब्ल्यू टीमों को हर घर और गली तक पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि पीकेडीएल/कालाजार मरीजों की खोजबीन 15 दिनों के भीतर पूरी होनी चाहिए, और प्रत्येक मरीज का 84 दिन का उपचार अनिवार्य रूप से कराया जाए। सभी गतिविधियाँ फोटो और वीडियो के माध्यम से दर्ज की जाएं ताकि अभियान में पारदर्शिता बनी रहे। उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वे रक्तदान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच तथा ड्यूलिस्ट पोर्टल रिपोर्टिंग नियमित रूप से सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रत्येक प्रखंड से चयनित 1 सीएचओ, 1 एमपीडब्ल्यू, 2 सहिया एवं 1 आईआरएस स्क्वायड सदस्य को उनके समर्पण और बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

