पाकुड़। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को महेशपुर थाना क्षेत्र के गड़वरी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। कार्रवाई जितेन माल के घर पर की गई, जहां से 35 लीटर चुलाई शराब, 5.655 लीटर विदेशी शराब और 9 लीटर बीयर जब्त की गई। छापेमारी के दौरान अभियुक्त मौके से फरार हो गया। उसके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई इलाके में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के तहत की गई, और यह छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
