Search

October 25, 2025 5:01 am

छठ पर्व की रौनक, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, सूप-डाला की बिक्री जोर पर।

राजकुमार भगत

नेम-निष्ठा और आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। जिलेभर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्रद्धालु गंगा स्नान कर व्रत की शुरुआत कर रहे हैं, वहीं घर-घर में प्रसाद की तैयारी भी शुरू हो गई है। बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है, हर ओर छठ से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी में तेजी नजर आ रही है। लोग प्रसाद बनाने के लिए गेहूं और चावल खरीद रहे हैं। इस साल अनाज की कीमतों में कुछ दिनों पहले उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब भावों में थोड़ी स्थिरता आई है। फिर भी व्यापारी मान रहे हैं कि पर्व के करीब आते ही मांग बढ़ने से कीमतों में फिर हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। छठ पर्व की तैयारी के बीच बांस से बने सूप, डाला और दौरा की बिक्री ने बाजार को और जीवंत बना दिया है। सूप और डाला की मांग में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी हुई है और लोग साइज के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों से लाए गए कारीगर भी इस उत्साह से खुश नजर आ रहे हैं।
फलों का बाजार अभी पूरी तरह नहीं सज पाया है, क्योंकि अधिकतर लोग छठ के एक दिन पहले या पूजा की सुबह ही ताजे फल खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि फल और अन्य सामग्री की कीमतों में पिछले कुछ समय में उछाल देखने को मिला है। व्यापारी मान रहे हैं कि छठ से एक दिन पहले खरीदारी के दबाव से दामों में और वृद्धि होने की संभावना है। नहाए-खाए के दिन की तैयारी के लिए सब्जियों की खरीदारी भी शुरू हो गई है। हाल के दिनों में सब्जियों के दाम स्थिर नहीं रहे और पर्व के नजदीक आने पर हल्की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच प्रसाद सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। लोग श्रद्धा और परंपरा के अनुसार मिश्रीकंद, शकरकंद, सुतनी, सेव, केला, नारंगी, नाशपाती, ईख, पान, सुपारी, सिंदूर, कच्ची हल्दी और अदरक के पौधे आदि खरीद रहे हैं। बाजारों में बढ़ती चहल-पहल और तैयारियों का यह माहौल इस बात का संकेत है कि श्रद्धा, आस्था और उल्लास से भरा यह पर्व एक बार फिर पूरे जिले को भक्ति और उत्सव के रंग में रंगने वाला है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर