Search

September 14, 2025 1:04 am

ट्रांसफार्मर लगते ही खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे।

उपासना मारंडी की पहल से लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार।

पाकुड़िया – बनियापसार पंचायत के भालूकचुआं और लगडुम पंचायत के तलवा गांव में पिछले कई दिनों से खराब ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीण अंधेरे और परेशानी में जी रहे थे। समस्या की जानकारी मिलते ही झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और उनकी पुत्री, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी को अवगत कराया। विधायक और उपासना मरांडी ने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की पहल की। विभाग की तत्परता से बुधवार को दोनों गांवों में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। ग्रामीणों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए विधायक स्टीफन मरांडी और उपासना मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर