Search

September 30, 2025 3:53 am

गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, पूरा घर जलकर हुआ खाक — लाखों की संपत्ति नष्ट।

इकबाल हुसैन

पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनजोरी गांव में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में खाना बनाते समय गैस पाइप से अचानक गैस लीक होने के कारण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर धू-धू कर जलने लगा और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनजोरी निवासी मोहम्मद हाबिद के घर में उनकी पत्नी खाना बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर से जुड़े पाइप में रिसाव होने लगा और चूल्हे से निकली लौ ने पाइप में आग पकड़ ली। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर उसकी चपेट में आ गया।घटना इतनी तेजी से घटी कि जब तक मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनका हर प्रयास विफल हो गया।घटना में घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, पंखा, पलंग, फ्रिज समेत लगभग 1.5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घर का पूरा ढांचा भी आग में तबाह हो गया, जिससे पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है।

प्रशासन से की मुआवजे की मांग

पीड़ित मोहम्मद हाबिद ने घटना के बाद प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि आग ने उनके जीवनभर की जमा पूंजी को पल भर में छीन लिया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें यथाशीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे अपने परिवार को फिर से बसाने में सक्षम हो सकें।

स्थानीय लोगों की मांग – अग्निशमन सुविधा हो सुदृढ़

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि अगर गांव के आसपास फायर ब्रिगेड की व्यवस्था होती, तो शायद आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में भी अग्निशमन सेवाएं सुलभ कराई जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर