विधानसभा सत्र में प्रदर्शन और शिक्षक दिवस पर सीएम आवास घेराव की चेतावनी।
अब्दुल अंसारी
झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघ ने अपने अधिकारों और माँगों को लेकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। संघ की पाकुड़िया प्रखंड इकाई ने शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष बाबलु गोस्वामी की अगुवाई में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक के नाम एक पाँच सूत्री माँग-पत्र विधायक प्रतिनिधि को सौंपा। इस मौके पर संघ अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि सरकार और सहायक अध्यापकों के बीच हुए समझौतों को अब तक लागू नहीं किया गया है। हमारी प्रमुख माँगों में समान कार्य के लिए समान वेतन, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ, सहायक शिक्षकों पर दर्ज फर्जी मुकदमों की वापसी और फर्जी प्रमाण पत्रों के नाम पर सेवा समाप्त किए गए लगभग 1700 शिक्षकों की बहाली शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार की उदासीनता के खिलाफ आगामी 4 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जाती है तो 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। माँग-पत्र सौंपने के दौरान प्रखंड उपाध्यक्ष मेहमुद अंसारी, शक्ति भगत, कालीन मरांडी, मनका मरांडी, मीना देवी, विश्वनाथ साह, हरिश्चंद्र हेम्ब्रम सहित दर्जनों सहायक अध्यापक मौजूद रहे। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने समय रहते माँगों को नहीं माना तो संघर्ष और तेज़ होगा।